मेरठ।
चाइल्डलाइन ने नाबालिग का विवाह कराने के आरोप में हस्तिनापुर थाने में विवाह कराने वालों के खिलाफ मुकदमादर्ज  कराया है। पुलिस मामलेछानबीन करने में जुट गयी है। 

 चाइल्डलाइन निदेशिका अनिता राणा ने बताया कि बीती रात 11 बजे चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के पास फोन से सूचना आयी की अभी अभी एक नाबांलिग बालिका का बाल विवाह हस्तिनापुर मे कराया गया है चाइल्डलाइन द्वारा इसकी सूचना थाना प्रभारी थाना हस्तिनापुर को भी फोन द्वारा दी गयी। बाल विवाह की सूचना बाल विवाह निषेध अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी को भी सूचना दी गई परन्तु विभाग की तरफ सहयोग न मिलने के उपरान्त चाइल्डलाइन की टीम सूचना पाकर थाना हस्तिनापुर पंहुचे। चाइल्डलाइन टीम सदस्य रेविका  द्वारा बालिका की काउसंलिग की गयी काउसंलिग के दौरान बालिका ने बताया कि उसका विवाह उसकी मर्जी से हुआ है चाइल्डलाइन द्वारा बालिका को बताया गया कि आपकी आयु अभी 16 वर्ष है। 18 वर्ष से कम आयु की लडकी का विवाह किया जाना विधि के विरूद्ध है। चाइल्डलाइन समन्वयक निपुण कौशिक द्वारा मामले मे तहरीर दी गयी और बाल विवाह कराने वाले व्यक्तियो के खिलाफ थाने मे मुकदमा दर्ज कराया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts