सरधना (मेरठ) गरीबों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्धारा कदम उठाते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही तहसीलों व नगरपालिका को अलाव जलवाने का निर्देश भी दिया गया है।
जिले में पिछले करीव चार तीन दिन से शुरू गलन भरी ठंड से बचाव के लिए शासन की ओर से कंबल वितरित करने का आदेश दिया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर उप जिलाकारी को स्वयं क्षेत्र में निकलकर ठंड से परेशान गरीबों को कंबल देने का निर्देश दिया गया है। इसी के चलते उपजिलाधिकारी/ नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलवाने का निर्देश दिया है। रात में अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर परेशान राहगीरों को रैन बसेरा में ठहराने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही इलाके में चिन्हित किए गए जरुरतमंद पत्रों को कंबल वितरण करने को भी कहा गया। जिसके चलते सरधना तहसील में राम लाल पटवारी ने दर्जनों पात्र लोगों को कंबल वितरित किए है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts