सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----

 इंफेक्टर गुरु फाउंडेशन ने 60 लाख की कीमत का ऑक्सीजन प्लांट किया डोनेट

सरधना (मेरठ) इंफेक्टर गुरु फाउंडेशन एलएसआर की और से सरधना सीएससी को 60 लाख की कीमत का ऑक्सीजन प्लांट डोनेट किया गया है। जिसके चलते अब क्षेत्रवासियों को ऑक्सीजन की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। 
कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडरों को लेकर मची आपाधापी को देखते हुए देश की बहुत सारी कंपनिया और लोग इस समस्या को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में इंफेक्टर गुरु फाउंडेशन द्धारा एलएसआर कंपनी का एक ऑक्सीजन प्लांट सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को डोनेट किया गया है। यह प्लांट दो लीटर प्रतिमिनट की क्षमता से ऑक्सीजन तैयार करेगा। अब सरधना में आपात स्थिति में रोगियों की मदद आसानी से की जा सकेगी। भविष्य में किसी भी घटना के लिए तत्परता में निपटा जा सकेगा। इससे अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बन गया है। इंफेक्टर गुरु फाउंडेशन दिल्ली से आए मैनेजर लाल मोहन सिंह ने बताया की हमारा फाउंडेशन पूरे भारत में इस तरह के प्लांट डोनेट कर रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts