सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----

सरधना (मेरठ) रालोद के बहुजन उदय अभियान के तहत सिवालखास विधानसभा के डालू-हेड़ा आदि गांवो में जनसभा की। सभा की अध्यक्षता एस०सी एस०टी प्रकोष्ठ के जिलाधक्ष बिजेंद्र जाटव तथा संचालन सौराज सिंह जाटव ने किया। मुख्य अतिथि बाबा हरदेव सिंह राष्ट्रीय महासचिव संगठन मंत्री रहे।
सभा में बोलते हुए बाबा हरदेव सिंह ने कहा कि अगर भाजपा सरकार को हटाना है तो सभी को साथ चलना होगा। रालोद सर्व समाज की पार्टी है, जबकि भाजपा ने हमेशा धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है। 
आज डीजल- पेट्रोल व रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे है। आमजन महगाई के कारण त्रस्त है जिस कारण उसको आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
चौधरी यशवीर सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष रालोद ने कहा कि प्रदेश के हर बूथ से लेकर जिले तक पिछड़ा वर्ग, एस०सी -एस-टी वर्ग व अन्य सभी वर्गों को पार्टी से सम्मानित पदों पर स्थापित करना है। सभी लोगो ने आगमी विधानसभा चुनाव में चौधरी जयंत सिंह के हाथ मजबूत करने की बात कही।
बाबा हरदेव सिंह राष्ट्रीय महासचिव संगठन मंत्री जी ने महासचिव भोपाल सिंह गुर्जर जी के माता जी के स्वर्गवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर परिवार को सांत्वना दी।
इस मौके पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष रुहेलखंड क्षेत्र एस०सी- एस०टी प्रकोष्ठ जितेंद्र जाटव, सुभाष गुर्जर जिला पंचायत सदस्य, रोबिन जाटव, आनंद जाटव, अजय जाटव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts