लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती और पार्टी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।केवल अपने ही चुने गए प्रत्याशियों को मैदान में उतरेगी और प्रत्याशियों को ही चुनावी मैदान में मजबूती से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेंगे।
सतीश चंद्र मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बसपा प्रमुख पांच राज्यों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगी, जबकि वह चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार और रणनीति पर भी ध्यान देंगी। हालांकि, मिश्रा ने विश्वास जताया कि पार्टी उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बनाएगी।
बसपा सप्रीमो मायावती ने घोषणा की, कि वह आगामी विधानसभा के चुनाव में किसी भी शहर से नही चुनाव लड़ेगी। केवल अपने ही चुने गए प्रत्याशियों को मैदान में उतरेगी और प्रत्याशियों को ही चुनावी मैदान में मजबूती से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेंगे।
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के पास 400 उम्मीदवार नहीं हैं, तो वे 400 सीटें कैसे जीतेंगे? न तो सपा और न ही भाजपा सत्ता में आएगी, बसपा उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts