मेरठ : कोविड-19 की शुरुआत के बाद से हम सभी सामूहिक रूप से एक बेहद भयानक समय से गुजर रहे हैं। पिछले कुछ समय से कोरोना के मामलों में आई गिरावट ने कुछ राहत पहुंचाई थी, लेकिन इसके नए वेरिएंट (संस्करण) ओमीक्रोन का बढ़ता प्रकोप एक बार फिर नए रिकॉर्ड बना रहा है। यह नया स्ट्रेन, जिसे डब्ल्यूएचओ द्वारा चिंता का विषय घोषित किया गया है, अब 77 से अधिक देशों में मौजूद है और भारत में भी बेहद तेजी से फैल रहा है। इस खतरनाक वर्तमान स्थिति ने स्वास्थ्य बीमा को न सिर्फ बहुत जरूरी बना दिया है, बल्कि अब हमें अपने लिए सबसे सही स्वास्थ्य बीमा चुनने से पहले उपलब्ध विभिन्न विकल्पों को ध्यान से समझने की भी जरूरत है। पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के प्रमुख-स्वास्थ्य बीमा अमित छाबड़ा ने कहा, “कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना बढ़ने के साथ हमें पहले से भी ज्यादा सतर्क रहना चाहिए। ऐसे में स्वास्थ्य बीमा की बात आते ही बहुत सारे विकल्प हमारे सामने होते हैं। जैसे- विभिन्न व्यक्तिगत स्वास्थ्य योजनाएं, कॉर्पोरेट ग्रुप इंश्योरेंस और इन दोनों के मिश्रण से बना- अनौपचारिक समूह बीमा। इस अनौपचारिक समूह बीमा को गैर नियोक्ता कर्मचारी समूह बीमा के रूप में भी जाना जाता है। यह सामूहिक रूप से उन सदस्यों द्वारा खरीदा जाता है, जो एक ही समाज से संबंधित हो, एक ही सांस्कृतिक संघ से जुड़े हो या एक ही बैंक में खाता रखते हों। यह बीमा योजनाएं ज्यादातर सभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं। पिछले कुछ वर्षों से, गाइडलाइंस के अनुसार बैंकों को जनरल और हेल्थ दो खंड में कुल तीन बीमाकर्ताओं के साथ साझेदारी करने और ग्राहकों को नीतियां प्रदान करने की छूट है”। आमतौर पर, ग्रुप इंश्योरेंस में कवरेज की सीमा का निर्णय बीमा कंपनी करती है। इसके साथ ही, एक मानकयुक्त (स्टैन्डडाइज़्) कवरेज भी होती है, जो ग्रुप के सभी सदस्यों पर लागू होती है। ताकि सभी सदस्यों को समान बीमा राशि प्राप्त हो सके, चाहे उनकी उम्र या आर्थिक स्थिति कैसी भी हो। हालांकि, कुछ मामलों में, ग्राहकों को कवरेज की राशि चुनने की अनुमति भी दी जाती है। लेकिन फिर भी उनकी पसंद उपलब्ध विकल्पों तक ही सीमित होती है। यदि सभी सदस्यों की जनसांख्यिकी, वित्तीय स्थिति और स्वास्थ्य की स्थिति समान हो तो यह योजनाएँ एक व्यावहारिक विकल्प बन सकती हैं । इसलिए, ऐसे में आपसी सहमति से एक ऐसी योजना का चुनाव किया जाना चाहिए, जो सभी के लिए उपयुक्त हो।
No comments:
Post a Comment