एक दिन में आंकडा 1हजार के पार मिले 1030 संक्रमित 

 मेरठ। कोरोना की तीसरी लहर में लोगो की लापरवाही खुलकर सामने आती दिखाई दे रही है। इसका उदाहरण मेरठ में देखने को मिल रहा है। सोमवार को मेरठ में अब तक के सबसे अधिक 1030 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले है। यह आकंडा काफी चौकाने वाला है। अगर यही लापरवाही रही तो लोकडाउन की स्थिति  बन सकती हेै। 

 मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा अशोक तालियान ने बताया  सोमवार को 9529 सैंपल जांच के  लिये भेजे गये जिसमें 8958की रिपोर्ट आयी है। जिसमेंं से 1030 लोगों में  कोरोना का संक्रमण मिला है। इस दौरान एक कोरोना से संक्रमित  व्यक्ति की मौत हो गयी है। इस तरह मेरठ कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढकर 3225 जा पहुंची है। जो काफी चिंताजनक है। संक्रमित मरीजों के बढने का सबसे बडा कारण बाजार  में लोगो की लापरवाही दिखाई दे रही है। कोरोना का  खुलकर धज्ज्यिां उडाई जा रही है। ई रिक्शा ,चालक ,वाहन चालक बिना मास्क के  चल रहे है। बाजार में बिना  मास्क के लोग जा रहे है। जिसके कारण कोरोना कासंक्रण तेजी से फैल रहा है। यही कारण एक सप्ताह में जिस तरह संक्रमितों की संख्या में बढोत्तरी हुई । वह काफी चिंताजनक है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts