Meerut-
आज  चौधरी चरण सिंह के बी0 एस-सी0 फूड माइक्रोबायोलॉजी के छात्रों ने डॉ0 प्रीति एवं डॉ0 लक्ष्मण नागर के निर्देशन में भौतिकी विभाग का शैक्षणिक भ्रमण किया। डॉ0 योगेंद्र कुमार गौतम एवं डॉ0 अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में विभाग में छात्र- छात्राओं को विभाग के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुई। विभाग में छात्रों ने विभिन्न प्रकार की प्रयोगात्मक तकनीकों एवं उससे सम्बंधित उपकरणों जैसे स्कैनिंग इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोप (SEM), UV-Visible स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, रमन  स्पेक्ट्रोफोटोमीटर आदि के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त की। डॉ0 प्रीति ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से अप्रत्याशित शैक्षणिक लाभ होते हैं, इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों को अत्यन्त अल्प समयावधि में अधिक से अधिक प्रयोगात्मक जानकारी प्राप्त हो सकती है। छात्रों ने विभाग से प्राप्त प्रयोगात्मक जानकारियों का लाइफ साइंस में उपयोग इत्यादि के सन्दर्भ में विस्तार से जाना। डॉ0 लक्ष्मण ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण  छात्रों को विभिन्न विषयों के बारे में प्रत्यक्ष रूप से समझाने में कारगर है। सूक्ष्मविज्ञान विभागाध्यक्षा प्रोफेसर वाई0 विमला एवं भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बीरपाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं में काफी जोश एवं उत्साह दिखाई दिया। डॉ0 दिनेश पवार ने प्रोफेसर वीरपाल सिंह का इस शैक्षणिक भ्रमण हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस भ्रमण में वेग सिंह, वर्षा रानी, आकांक्षा, दुर्वेश  गौतम, नवनीत कोहली, दीपांशु, मनिका आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts