सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----
बदमाशों का शिकार हुए परिजनों से युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने की मुलाकात
सरधना (मेरठ) थाना सरूरपुर क्षेत्र के खिवाई कस्बे में गुलजार व आरिफ के यहाँ हुई डकैती के मामले में पीड़ित परिवार का हाल जानने के लिए युवा रालोद नेता संजय चौधरी उनके घर पहुंचे। पीड़ित परिजनों ने युवा रलोद नेता संजय चौधरी को बताया कि बदमाश पीछे के रास्ते घर में घुस गए और परिवार के सदस्यों को हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए कमरे में बंद कर लाखों के जेवर व हजारों की नकदी व कपड़ा लूट कर ले गए। युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने मौके पर ही सी०ओ सरधना से बात की और कहा कि तुरंत केस को खोलकर अपराधियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा जाये। युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने सी०ओ सरधना से यह भी कहा क्षेत्र में कोहरा बहुत पड़ रहा है इसलिए पुलिस की गश्त बढाई जाए ताकि लूट की घटनाओं पर पाबंदी लग सके।इस मौके पर आस मोहम्मद क्षेत्रीय सचिव, इंतेज़ार, ज़ुबैर, तोहिद, रहीस, अंकुर देओल आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment