साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------
बसपा प्रत्याशी नन्हे प्रधान को भारी मतों से जिताने के लिए समर्थको ने कसी कमर

सरधना (मेरठ) जनपद की सबसे हॉट सीट मानी जा रही सिवाल खास विधानसभा पर बसपा प्रत्याशी नन्हे प्रधान पहले दिन से ही क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाकर बढ़त बना रहे हैं। क्षेत्र में बसपा का दिन प्रतिदिन करवा बढ़ रहा है। बसपा ने दमदार प्रत्याशी मिलने पर मुकर्रम अली चौहान उर्फ नन्हे प्रधान के नाम पर मोहर लगा दी है। जिसके बाद नन्हे प्रधान व उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। बसपा प्रत्याशी नन्हे प्रधान ने खुशी जाहिर करते हुए बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती का आभार जताया है । उनकी  घोषणा के बाद क्षेत्र के लोगों भी गदगद दिखाई दे रहे हैं। रविवार को क्षेत्र के गांव जसड सुल्ताननगर, से हाजी आबिद अली प्रधान ने  भरपूर समर्थन देने का वादा किया हैं। उन्होंने बसपा प्रत्याशी नन्हे प्रधान को बहुत बड़े अंतर से जिताने के लिये घर घर जाकर प्रचार करने की बात कही हैं। साथ ही पिठलोकर, हर्रा, खिवाई, जसड, पांचली बुजुर्ग, खेड़ी आदि  क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जिम्मेदार लोगों मैंने प्रधान का जोरदार स्वागत किया और उनके साथ  बैठक कर अपने समर्थन में वोट देने की अपील की। उधर, नानू से पूर्व प्रधान नाजिम ने भी मैंने प्रधान का जोरदार स्वागत किया और भारी मतों से जीत दिलाने का आश्वासन दिया। भारी जनसमूह के समर्थन मिलने से नन्हे प्रधान ने भी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद  गरीब मज़लूम के साथ कांधे से कांधा मिलाकर चलने का भरोसा  दिलाया। आपको बता दें कि लगातार लोगों के समर्थन मिलने से सिवालखास विधानसभा के सलाहपुर गांव समेत क्षेत्र के गांवो में खुशी का माहौल बना हुआ है। ऐसे में क्षेत्र के गणमान्य लोग बधाई व दिल से साथ देने के लिए बसपा प्रत्याशी के यहां आ जा रहे हैं। जिसके चलते उनके यहां रविवार को दिनभर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सभी ने भारी मतों से जीत दिलाने का विश्वास दिलाया। ऐसे में वर्तमान समय के माहौल के मद्देनजर बसपा प्रत्याशी मजबूत स्थिति की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर रिजवान पहलवान, रमजान खान, नजाकत अली प्रधान, सुखपाल डूंगर, विकास रोहटा, नरेंद्र, चमन प्रधान, पवन शर्मा, तस्लीम चौहान गुलजार चौहान हारून तोमर शकील अहमद सुभाष, चमन सलाहपुर, बॉबी प्रधान, मुस्तकीम, कोकब, शमशेर आदि गणमान्य लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts