सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----- डकैती के खुलासे को लेकर पुलिस ने की टीम गठित युवा रालोद नेता पीड़ित परिवार से मिले,खुलासे की मांग
सरधना (मेरठ) सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा खिवाई में शुक्रवार की रात बदमाशों द्वारा एक मकान व दुकान में डाली गई डकैती के मामले में पुलिस ने मोबाइल डिटेल के आधार पर मामले की जांच शुरू करते हुए टीम गठित कर दी है। वहीं दूसरी ओर शनिवार को युवा रालोद नेता संजय चौधरी पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें भरोसा दिलाते हुए पुलिस से घटना के खुलासे की मांग रखी। गौरतलब है कि शुक्रवार की रात कस्बा खिवाई निवासी गुलजार और आरिफ के मकान में दुकान में अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए की डकैती डाली थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए सर्विलांस का सहारा लेकर मोबाइल डिटेल खंगाली जा रही है,इसके अलावा पुलिस की दो टीमें गठित कर मामले के खुलासे को लगा दी गई है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं शनिवार को युवा रालोद नेता संजय चौधरी पीड़ित परिवारों से मिले और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए पुलिस से इस मामले के शीघ्र खुलासे की मांग रखी। युवा रालोद नेता ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर मामले का खुलासा नहीं हुआ तो पुलिस चौकी का घेराव किया जाएगा। ----
No comments:
Post a Comment