बच्चों के लिये ऑक्सीजन से लैस 20 बेड तैयार
मेरठ, 5 जनवरी 2022। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए जिला अस्पताल में पीकू वार्ड तैयार किया है, जिसमें 20 बेड की व्यवस्था की गयी है। यहां 24 घंटे चिकित्सकों व स्टाफ की ड्यूटी रहेगी। किसी भी स्थिति से निपटने के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की ओर से निर्देश दिये गये है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया वैसे तो 15 से 18 साल के किशोरों के लिये टीकाकरण आरम्भ हो गया है। स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये जिला अस्पताल में पूरी तैयारी कर ली गयी हैं। इसके लिए वहां पर पीआईसीयू वार्ड तैयार किया गया है। दो वार्ड में 20 बेड की व्यवस्था की गयी है। एक वार्ड में 8 व दूसरे वार्ड में 12 बेड लगाये गये हैं। सभी बेड पर ऑक्सीजन के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। वार्ड में सभी उपकरणों की टेस्टिंग कर ली गयी है। इसके लिए बकायदा स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। पीकू वार्ड में एक एनस्थेटिक चिकित्सक, ईएमओ –(इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर),स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय ,ओटी टेक्नीशियन सहित अन्य स्टाफ को तैनात किया गया है। सभी दो-दो शिफ्टों में ड्यूटी दे रहे है। उन्होंने बताया उपकरण के साथ दवा जिला अस्पताल में पूरी तरह उपलब्ध है। कोरोना के मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया जिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह कार्यकर रहा है। वहां पर वयस्क मरीजों के लिये 100 बेड की व्यवस्था की गयी है।
जिला अस्पताल मेंपीकू वार्ड के प्रभारी डा. योजना अग्रवाल ने बताया फिलहाल अभी तक कोई भी बच्चा वार्ड में नहीं आया है। लेकिन कोरोना के खतरे को देखते वार्ड में पूरी तैयारी कर ली गयी है। दो शिफ्ट में अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
माइक से सेनिटाइजर व दो गज की दूरी बनाए रखने का लगातार किया जा एनांउसमेंट
कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी व पीएचसी व यूपीएचसी में पोस्टर व माइक के माध्यम से मास्क पहनने के साथ दो गज की दूरी बनाए रखने के लिये अपील की जा रही है। प्रत्येक स्टॉफ को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि बिना मास्क वालों को अंदर प्रवेश नहीं दें।

No comments:
Post a Comment