मेरठ। 15 से 18 साल  के छात्रों को कोरोना की महामारी से सुरक्षित रखने के लिये स्वास्थ्य विभाग की  ओर से सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल से दो दिवसीय टीकाकरण अभियान चलाया गया। टीकाकरण के अंतिम दिन 300 छात्रेां को कोरोना का टीका लगाया गया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अर्बन हैल्थ सेंटर जाहिदपुर के सहयोग से किया गया। विद्यालय में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के उन बच्चों को को-वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई जिनकी उम्र 15-18 वर्ष के बीच है और जिनका जन्म सन् 2007 से पूर्व हुआ है। अर्बन हैल्थ सेंटर जाहिदपुर के डॉ. विजय कराना,  अनीता एनम, प्रीति एनम, पिंकी आशा,आरती आशा, गुड़डी आशा,मंजु आशा, पूजा आशा,  रश्मि आशा और तरुण जी,एन.एम. ने 'कोरोना टीकाकरण शिविर के इस कार्य में सहयोग दिया।  अंतिम दिन 300 बच्चों ने तथा कुल 620 बच्चों ने कोरोना का टीका लगवाया।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts