Meerut-शुक्रवार केा रसायन विज्ञान द्वारा ''वायु प्रदूषण एवं उसकी रोकथाम विषय पर अतिथि व्याख्यान व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो अनीता राठी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। डॉ शिल्पी बंसल, डायरेक्टर दिवान इंस्ट्ीयूट व टैक्नालाजी, मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि कैसे वायु प्रदूषण कम हो गया था अब फिर से प्रदूषण बढ़ गया है। इसका मुख्य कारण मनुष्य ही है। हमें अपनी पुरानी रीत-रिवाज फिर से अपनाने होगें। फिर से साईकिल का प्रयोग करना होगा, फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं पर भी नियन्त्रण करना होगा। पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष की लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया। डा सुधा गोयल ने इस उपलक्ष्य में पौधे भी लगवाये। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम वंशिका, द्वितीय कशिश एवं खुशी तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा शिवाली अग्रवाल, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग रहीं। कार्यक्रम का संयोजन डॉ रेनू अग्रवाल, विभागाध्यक्ष रसायन विभाग ने विभाग की सभी शिक्षिकाओं के सहयोग से किया। कार्यक्रम में विज्ञान विभाग की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts