रियलमी ने अल्टीमेट परफॉर्मर, रियलमी 9आई का अनावरण किया
मेरठ : स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर युक्त अपने अल्टीमेट परफॉर्मर, रियलमी 9आई के लॉन्च की घोषणा की। रियलमी 9आई क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 680 के साथ रियलमी का पहला स्मार्टफोन है, जो 6नैनोमीटर प्रक्रिया पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में डार्ट चार्जिंग सॉल्यूशन, विशाल बैटरी, बेहतरीन नाईटस्केप कैमरा, स्मूथ एडैप्टिव डिस्प्ले जैसी अनेक खूबियां हैं, जो युवाओं को अतुलनीय अनुभव प्रदान करेंगी।
लॉन्च के अवसर पर श्री माधव शेठ, सीईओ रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी, एवं प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘हर नंबर सीरीज़ यूज़र्स को नए व आकर्षक इनोवेशन प्रस्तुत करती है। ‘डेयर टू लीप’ की हमारी विरासत के अनुरूप, हमें 9 सीरीज़ में प्रवेश करने वाले पहले स्मार्टफोन, रियलमी 9आई को प्रस्तुत करने की खुशी है। यह पहले स्नैपड्रैगन 680, 6 नैनोमीटर प्रोसेसर के साथ हमारा अल्टीमेट परफॉर्मर है। यह युवाओं को सेगमेंट में अग्रणी, अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी प्रस्तुत करने एवं उन्हें अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए विकल्पों द्वारा सशक्त बनाने की रियलमी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। हमें विश्वास है कि इस नए स्मार्टफोन को अपने पूर्ववर्तियों की भांति ही लोकप्रियता मिलेगी और पूरी दुनिया में लाखों युवा यूज़र्स के बीच इसका आकर्षण मजबूत होगा।’’
रियलमी 9 आई हर किसी के लिए अल्टीमेट परफॉर्मर है। इसमें क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 680, एडवांस्ड 6नैनोमीटर ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जो 2.4 गीगाहटर््ज़ तक की क्लॉक स्पीड से काम करते हुए कम पॉवर कंज़ंप्शन में शक्तिशाली परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह प्रोसेसर सीपीयू की क्षमता एवं एआई की परफॉर्मेंस को 25 प्रतिशत बढ़ा देता है, साथ ही जीपीयू की परफॉर्मेंस 10 प्रतिशत बढ़ा देता है, जिससे एप्लीकेशन स्मूथ बनती हैं, लॉन्च ज्यादा तेजी से होता है, ज्यादा फ्रेम रेट मिलता है, गेमिंग का अनुभव बेहतर बनता है, और लैग्स कम आते हैं। रियलमी 9आई में सेगमेंट का प्रथम 33 वॉट का डार्ट चार्जिंग समाधान है, जो स्मार्टफोन को केवल 70 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।

No comments:
Post a Comment