नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से बरामद किए 99 लाख रुपये, पुलिस ने किये जब्त 
नोएडा । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कार से करीब 99.30 लाख रुपये की बड़ी रकम बरामद की है। पुलिस ने घटना के संबंध में आयकर विभाग को सूचना दे दी।
नोएडा पुलिस के मुताबिक, नोएडा स्टेडियम चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध एक सफेद रंग की कार को आता देखकर पुलिस ने रोका और उसकी तलाशी ली। कार के अंदर से पुलिस को लगभग 99,30,500 रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस ने कार के चालक दिल्ली के वजीरपुर निवासी अखिलेश और करोल बाग में रहने वाले कार में सवार अरुण से इन रुपये के बारे में पूछताछ की। इन रुपये को लेकर उनसे दस्तावेज मांगे, लेकिन ये लोग कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। फिलहाल पुलिस ने रकम को कब्जे में लेकर इस संबंध में आयकर विभाग को सूचित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts