आईआईएमटी विश्वविद्यालय के चांसलर  योगेश मोहन गुप्ता ने काटा केक
मेरठ। गंगानगर स्थित रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम ने साल 2022 के पहले दिन अपनी 15वीं वर्षगांठ धूम-धाम से मनाई। वर्षगांठ के मौके पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के चांसलर योगेश मोहन गुप्ता ने केक काटकर आईआईएमटी रेडियो को शुभकामनाएं दी और साथ ही कहा की रेडियो आईआईएमटी कोरोना वायरस और वैक्सीन अवेयरनैस प्रोग्राम चलाकर लोगों में जागरूकता फैला रहा है। उनका यह प्रयास काबिले तारीफ है। चांसलर  ने कहा कि रेडियो लोगों में जागरूकता फैलाने का सबसे सरल और पुराना माध्यम है जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धक बाते भी समाज के बीच जाती है। रेडियो का महत्व इसी बात से पता चलता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  भी मन की बात करने के लिए रेडियो का प्रयोग करते हैं।
ज्ञात हो की रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम मेरठ का पहला रेडियो स्टेशन है जो अपनी रेडियो टीम की मेहनत से कामयाबी की नई ऊंचाइयां छू रहा है। रेडियो की 15वी वर्षगांठ के मौके पर डीडीयूएएमसी के डायरेक्टर  डाॅक्टर निर्देश वशिष्ठ, रेडियो डायरेक्टर डाॅक्टर सुगंधा श्रोतिया, एच.ओ.डी आरजे हुसैन और आरजे स्वाती, आदेश, आशीष आदित्य आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts