सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट---      

  36 बिरादरी का समर्थन मिलने से अतुल प्रधान व मनीषा अहलावत दिखे गदगद 

सरधना (मेरठ) सरधना विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान व मेरठ कैंट विधान सभा क्षेत्र से पहली बार चुनावी मैदान में उतरी मनीषा अहलावत को सर्व समाज का समर्थन मिलने से दोनों प्रत्याशी उत्साहित दिखाई पड़े। जिसके चलते उन्होंने सभी लोगों से भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान भावुक हुए अतुल प्रधान ने जाने अनजाने हुई गलतियों की माफी मांगने के साथ सिर्फ एक मौका देने का आह्वान किया। अतुल प्रधान ने कहा कि यदि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा तो अगली बार वोट की चोट देकर मुझे हरा देना। लेकिन इस बार मुझे जिता कर एक मौका दे दो। अतुल प्रधान ने कहा कि भाजपा विधायक व उनके साथी भू माफिया है पूरे पांच वर्षो तक उन्होंने लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जे करने का काम किया है। सरधना विधायक हो या कैंट क्षेत्र विधायक दोनों पर कई कई दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। 

पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह के कस्बा दौराला मैं हाईवे पर स्थित कोल्ड स्टोर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र से सर्व समाज के लोगों को बुलाया गया । चौधरी चंद्रवीर सिंह के बुलावे पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, मौजूदा ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान, एवं अन्य गणमान्य लोग वहां पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह ने की तथा संचालन सुरेंद्र लोहिया ने किया। कार्यक्रम के दौरान सरधना विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान और मेरठ कैंट से गठबंधन प्रत्याशी चौधरी चंद्रवीर सिंह की पुत्री मनीषा अहलावत को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए आह्वान किया गया। पूर्व एमएलसी हरपाल सैनी ने कहां की यह मौका है हम इस मौके को हाथ से ना जाने दें और भाजपा की इस सरकार को उखाड़ फेंकें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश के भाईचारे को खत्म करने का काम किया है। भाजपा गरीब मजदूर किसान विरोधी है। भाजपा ने जो वादे किए वह अपने वादों पर खरा नहीं उतर सकी। मनीषा अहलावत ने कहा कि लोग कहते हैं कि राजनीति में ईमानदार और साफ-सुथरी छवि के लोग कम आते है। मैं पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हूं पढ़ी लिखी हूं लड़की हूँ लड़ सकती हूं। गांव और शहर दोनों में रही हु दोनों के रहन सहन के बारे में जानती हूं मुझे एक मौका जरूर दिया जाए। रालोद की क्षेत्रीय अध्यक्ष गर्विता मलिक पुनिया ने कहां की सपा रालोद गठबंधन इस बार भाजपा का सफाया कर देगा। हमें गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताना है। रालोद के जिला उपाध्यक्ष संजय पनवाडी ने कहा कि कुछ लोग जाट बिरादरी के नाम पर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। जाट पूरी तरह से लोकदल के साथ हैं और गठबंधन प्रत्याशी को ही वोट करेंगे। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर विजय राठी ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है गठबंधन 300 से अधिक सीट जीत रहा है। रालोद की क्षेत्रीय महा सचिव सर्वेश पुंडीर ने कहा कि भाजपा ने देश को कंगाल कर दिया है अब मौका आया है इसे सबक सिखाने का सभी लोग एक जुट होकर गठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाकर विधान सभा भेजने का काम करें। इस अवसर पर सभी लोगों ने हाथ उठाकर अपना पूर्ण समर्थन सपोट व वोट देने का भरोसा दिलाया है। इस दौरान श्रीमती आरती मालिक, श्रीमती ऊषा अहलावत, अनिल सोम कुशावली, सुशील सोम,मेराज कुरैशी, मुख़्तार खान, मोहम्मद आमिर फलावदा, लोकेश चौधरी, पूर्व प्रधान जगदीश सिंह छबड़िया,शकील खान, सिराजुद्दीन मालिक सरधना, गुड्डू जाटव, रोमेश अहलावत, विकास कुमार, अनुराग पुनिया, बिट्टू चिरोड़ी, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts