सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------
सरधना में दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम 

पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है 
सरधना (मेरठ) सरधना में दिनदहाड़े महिला व उसके मासूम बच्चे को चाकू की नोक पर रखकर दो भाइयों के घर से लाखों के जेवरात व 35 हजार की नगदी लूट ले गए बदमाश। धार्मिक स्थल में चंदे के नाम पर घर पर एक युवक आया उसके कुछ देर बाद घर में घुसे नकाबपोश 4 बदमाशों ने महिला व उसके बच्चे को चाक़ू की नोक पर रख कर  वारदात को अंजाम दिया। सरधना के मोहल्ला ऊँचापुर में दिनदहाड़े हुई वारदात से परिवार सदमे में है । घटना के बाद आसपास के इलाके में भी दहशत व्याप्त हो गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और पड़ताल में जुट गई है । पीड़ित परिवार के सदस्य ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 



जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला ऊंचापुर तालाब वाली गली में जहीरुद्दीन के तीन बेटे अपने परिवार के साथ एक ही घर में रहते हैं। जिनमें से आस मोहम्मद अपनी पत्नी श्रीमती अंजुम व बच्चों को लेकर अपनी रिश्तेदारी में गया था । नजर मोहम्मद अपनी पत्नी यास्मीन और अपने बच्चों के साथ अपनी ससुराल गया हुआ था। घर में जान मोहम्मद की पत्नी गुलिस्ता व जान मोहम्मद की मां जाहिदा थी । मंगलवार दोपहर के समय जान मोहम्मद की मां जाहिदा डॉक्टर के यहां अपनी दवाई लेने के लिए चली गई उस समय घर में जान मोहम्मद की पत्नी गुलिस्ता व दो छोटे बच्चे रह गए। उसी समय एक युवक ने दरवाजा खटखटाया जैसे ही गुलिस्ता ने दरवाजा खोला तो उसने चंदे की रसीद काटने के लिए कहा गुलिस्ता ने यह कहकर दरवाजा बंद कर लिया कि कल आना घर में कोई नहीं है। गुलिस्ता के मुताबिक़ उस वक्त वह युवक वहां से चला गया कुछ देर बाद गुलिस्ता के 6 साल के बच्चे उमर ने बाहर जाने के लिए दरवाजा खोला तो उसी समय घर में चार नकाबपोश युवक घुस आए। गुलिस्ता को लगा शायद कोई मेहमान है जिनको देखकर गुलिस्ता ने आँगन में पड़ी चारपाई पर बैठने के लिए कहा और उनके लिए पानी ले आई। तभी घर में घुसे युवकों ने अपना असली रूप दिखाते हुए कहा कि हमें पानी नहीं कुछ और चाहिए और चाकू निकालकर गुलिस्ता की गर्दन पर लगा दिया और सेफ की चाबी मांगी। जिसके बाद डरी सहमी गुलिस्ता ने सैफ की चाबी दे दी। जिसके बाद एक युवक चाकू की नोक पर गुलिस्ता को लेकर एक तरफ खड़ा हो गया बाकी तीनों ने घर खंगालना शुरू कर दिया। बताया गया कि उसकी देवरानी के कमरे पर ताला लगा हुआ था तो बदमाशों ने दूसरे कमरे का ताला तोड़ा। सैफ का ताला तोड़ा उसमें से भी बदमाशों ने सोने चांदी के जेवर निकाल लिए।  बताया गया कि इस दौरान घर में घुसे बदमाश घर से 35000 की नकदी और तकरीबन 2 लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवर ले जाने में कामयाब हो गए। जाते समय बदमाशों ने शोर नहीं मचाने की धमकी दी। बदमाशों के जाने के कुछ ही देर बाद गुलिस्ता की सास जाहिदा आई तो घर का सारा सामान बिखरा देख वह हैरान रह गई।  गुलिस्ता को डरी सहमी हालत में देखा गुलिस्तान अपने साथ हुई घटना के बारे में अपनी सास को बताया। उसके बाद उन्होंने शोर मचाया आसपास के लोग आ गए मोहल्ले के कुछ लोगों ने भागदौड़ करके बदमाशों की तलाश भी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और गुलिस्ता से घटना की जानकारी ली। इस संबंध में जान मोहम्मद की ओर से थाने में तहरीर देकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत व्याप्त हो गई है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts