मेरठ। बृहस्पति वार को मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल शास्त्री नगर में विद्यालय के परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 18 वर्ष तक की छात्राओं के लिए कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर का कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए आयोजन किया गया।  

 वैक्सीनेशन शिविर  में टीकाकरण  के समय  भारी संख्या में विद्यालय की छात्राओं की उपस्थिति रही ।  टीकाकरण के दौरान छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। शिविर का संचालन डॉ. रिचा गुप्ता  द्वारा किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना आहूजा कोरोना टीकाकरण का महत्व बताते हुए सभी छात्राओं को  कोरोना के  टीकाकरण के लिए  कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए आधार कार्ड या फोटो पहचान पत्र लाने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने छात्राओं को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता के उत्कृष्ट प्रयास की सराहना करते हुए सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts