मेरठ। जहां बुधवार को जिले में कोरोना के संक्रमित876 मिले थी । लग रहा था थोडा सुधार हुआ  है। लेकिन गुरूवार जो स्वास्थ्य विभाग को ओर से आंकडे जारी किये गये। उससे स्थिति नाजुक हो गयी। गुरूवार को जिले में 1212 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले है। इस तरह मेरठ कें कोरोना के संक्रमितों का आंकडा पांच हजार को पार कर गया है। लोगों में अभी कोरोना के प्रति लापरवाही जारी है। 

 मंडलीय संर्विलांस अधिकारी डा अशोक तालियान ने बताया कि गुरूवार को 8012 सैंपल जांच के लिये भेजे गये । जिसमें से 7694 की रिपोर्ट विभाग को मिली है। जिसमें से 1212लोग कोरोना के संक्रमित मिले हैं। इस दौरान किसी कोरोना से संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। उन्होने बताया कि 32 लोग का अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। 5192 होम आइसोलेशन में उपचाराधीन है। उन्होने बताया जिले में वर्तमान में कुल 5224 एक्टिव केस है। उन्होने लोगों से अपील की है। ओमीक्रोम के संक्रमण को हल्के में  न ले। मास्क, दो गज की दूरी,  बार-बार हाथ धोए । बिनाव वजह घरों से बाहर निकलने से बचें। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts