- कुलपति ने किया कई विभागों का भ्रमण



 विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित

मेरठ। चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की कुलपति प्रो0 संगीता ने कई विभागों को भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान शिक्षकों से बातचीत की तथा विधार्थियों को अच्छा शोध करने के लिए प्रोत्साहित किया। सबसे पहले कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला भौतिक विज्ञान विभाग का भ्रमण किया। वहां सभी शिक्षकों से परिचय किया तथा शिक्षकों से उनका शोध क्षेत्र जाना। साथ ही रिसर्च लैब का भी भ्रमण किया। शोध छात्रों से बातचीत की तथा अच्छा शोध करने के लिए जोर दिया। डीएसपी, डीएचआर तथा उत्तर प्रदेश सरका व यूजीसी द्वारा रिलीज फंड से बनी लैब को भी देखा। शिक्षकों व विधार्थियों से शोध करने व उसको पेटेंट कराने के लिए कहा। इस दौरान प्रति कुलपति प्रो0 वाई विमला ने कहा कि शोध के मामले में विश्वविद्यालय का सबसे अच्छा विभाग भौतिक विज्ञान विभाग है। शिक्षकों द्वारा किए गए शोधों की सराहना की। इसके बाद कुलपति वनपति विज्ञान का भ्रमण किया। वहां भी कुलपति ने सभी शिक्षकों व विघार्थियों से परिचय किया। कुलपति व प्रति कुलपति ने वनस्पति विज्ञान विभाग में पौधा रोपण भी किया। वहां की लैब तथा शिक्षकों के शोध क्षेत्र के बारे में जाना। कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला ने विष विज्ञान विभाग, एजी बाॅटनी विभागों का भी भ्रमण किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts