मेरठ। शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज के पास अवैध खोखो व अस्थाई निर्माण को हटाने को लेकर निगम की टीम से व्यापारी भिड गये । घंटो तक जमकर हंगामा हुआ। गिगम की टीम को बैरंग वापस लौटने केलिये मजबूर होना पडा। इस दौरान व्यापाििरयों ने निगम के अधिकारियों को खरी खौटी सुनााई।
शुक्रवार को निगम के लेखपाल प्रर्वतन दल की टीम खुनी पुल से अतिक्रमण हटा रही थी। वहां से निगम की टीम अतिक्रमण हटाते हुए जीआईसी के पास पहुंची। जैसे टीम मूर्ति बेचने वाली दिव्यंग महिलाा के सामान केा हटाने लगी । किसी ने व्यापारियों को फोन कर दिया। इस पर व्यापारी नेता सुधांशु महाराज,अजय गुप्ता,राजीव गोयलस समेत अन्य व्यापारी मौके पर पहुंच गये। उन्होने टीम का घेराव करते हुए उन पर आरोप जडते हुए कहा शहर में अवैध होर्डिग्स की भरमार है। जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे है। अन्य लोगों अवैध निर्माण कर सडको पर अतिक्रमण कर रखा है वह उन्हे दिखाई नहीं दे रहे है।गरीवों के निवाले को निगम छिनने में लगा है। हंगामे की सूचना पर लालकुर्ती व स
दर थाने की मौके पर पहुंची। किसी तरह व्स्यापारिचों को शांत किराया गया। आखिरकार निगम की टीम को बैंरग वापस लौटना पडा।
बता दे चार दिन मंडलायुक्त के निर्देशन में एक बैठक का आयोजन किया गया था। बेगम पुल से हापुड अडडे तक मैट्रों का कार्य होना है। जिस पर मंडलायुक्त ने सडके दोनो अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिये निर्देश दिये थे। निगम के अधिकारियों द्वारा १० दिसम्बर का आश्वासन दिया था। जिस पर टीम अतिक्रमण को हटाने के लिये गयी थी।

No comments:
Post a Comment