बिपिन रावत पर कट्टरपंथियों के रवैये से हैं नाराज
नई दिल्ली (एजेंसी)।सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 जवानों की वीरगति ने पूरे देश को गम में डाल दिया है। पूरा देश जहां सम्मान दे रहा है वहीं कुछ कट्टर इस्लामी लोग देश के असली हीरो को निशाना बना रहे हैं। इससे आहत होकर केरल के मलयाली फिल्मों के निर्देशक अली अकबर ने मुस्लिम धर्म छोड़ने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पत्नी के साथ हिंदू धर्म अपनाएंगे। निर्देशक ने फेसबुक लाइव में आकर कहा कि वे इस्लाम का परित्याग कर रहे हैं।
बीते दिनों अली अकबर ने बिपिन रावत की वीरगति का लाइव वीडियो बनाया था, जिस पर कुछ कट्टरपंथी लोगों ने हंसने वाला इमोजी लगाया था। इस दौरान इन लोगों ने सीडीएस रावत का मजाक उड़ाने की कोशिश की थी। लोगों के इसी रवैये से अली अकबर की भावनाएं आहत हुई हैं। बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए अली अकबर ने कहा, ‘इस बात को कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता है और इसलिए मैं अपना धर्म छोड़ रहा हूं। मेरे और मेरे परिवार का कोई धर्म नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts