सरधना (मेरठ)। 10 दिन पूर्व अटेरना गांव से लापता दीपक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। जिसके चलते परिजनों में बेचैनी बढ़ रही है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सरधना पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है पुलिस ने इस मामले में कई युवकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है । पुलिस ने शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है ।
बता दें कि 29 नवंबर को गांव अटेरना निवासी दीपक पुत्र धन्नी संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी थी। सोमवार को जंगल में एक खेत में दीपक के खून से सने हुए चप्पल भी मिले थे। इसके बाद से उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है। उधर, दीपक की तलाश में सर्विलांस टीम भी जुटी हुई है। बीटीएस व सीडीआर की भी जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर क्राइम शिव प्रकाश सिंह को इस मामले की जांच सौंपी गई है। एसपी सिंह ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को गांव से कई लोगों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही । मामला खुलासे के नजदीक पहुंच गया है पुलिस किसी भी समय घटना का खुलासा कर सकती है।

No comments:
Post a Comment