मेरठ-शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी , डीम्ड यूनिवर्सिटी , मेरठ के स्कूल ऑफ़ लॉ एंड कॉंस्टीटूशनल स्टडीज़ विभाग में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके आरम्भ की गयी। विधि विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद इमरान ने अपने स्वागत संबोधन में मानवाधिकार और इनके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। असिस्टेंट प्रोफेसर मौ. आमिर ने मानवाधिकारों पर सार्वभौमिक घोषणा के इतिहास को विस्तार से बताया। इस अवसर पर दो प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता जिसकी थीम "ह्यूमन राइट्स" एवं वाद -विवाद प्रतियोगिता जिसकी थीम "लैंगिक भेदभाव और मानवधिकार" तथा "मानवधिकार सुरक्षा पर राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग की भूमिका " थी। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बी.ए.एल. एल.बी. प्रथम वर्ष की छात्रा मिस विदूषी और बी.बी.ए.एल.एल.बी. प्रथम वर्ष की छात्रा मिस बुलबुल अहलावत ने सयुंक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाद -विवाद प्रतियोगिता में बी.ए.एल.एल.बी. द्वितीय वर्ष के छात्र आभाष ने प्रथम स्थान और बी.ए.एल.एल.बी. तृतीय वर्ष केछात्र मिस्टर शुभेंदु प्रकाश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट प्रो पवन कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो मो. आमिर द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम विभागाध्यक्षा महक बत्रा और असिस्टेंट प्रोफेसर मिस नेहा भारती द्वारा आयोजित और कार्यान्वित किया गया और विशेष सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment