मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के काॅलेज ऑफ लाॅ में आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीएलएसए अंजू कंबोज तथा अनीता राणा डायरेक्टर जनहित फाउंडेशन रहीं। कार्यक्रम की शुरूआत से पूर्व तीनों सशस्त्र सेनाओं के अध्यक्ष दिवंगत बिपिन रावत एवं उनके साथ शहीद हुए सहयोगियों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात डीन काॅलेज आॅफ लाॅ डाॅ अनिरुद्ध राम ने अतिथियों का स्वागत किया। काॅलेज ऑफ लाॅ की असिस्टेंट प्रोफेसर साक्षी सोलंकी ने अतिथियों का परिचय कराते हुए उन्हें विचारों को व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीएलएसए अंजू कंबोज ने मानवाधिकार पर अपने विचारों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। मुख्य अतिथि अनीता राणा में विद्यार्थियों को मानवाधिकार के साथ मौलिक अधिकारों विशेषकर निःशुल्क विधिक सहायता के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को अपनी एनजीओ के माध्यम से ईटर्नशिप करने के लिए आमंत्रित किया।
कार्यक्रम का विषय अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस की महत्ता रहा जिसमें समाज में विधि की उपयोगिता और उसका पालन के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बीएएलएलबी, एलएलबी तथा एलएलएम के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅक्टर अमितेश आनंद, डाॅक्टर आशुतोष आनंद, अजय कुमार, राजवीर कुमार, साबिया मलिक, जुनेद अंसारी, शाइस्ता कहकशा, संदीप कुमार, सारिका उज्जवल, प्रदीप कुमार, साक्षी सोलंकी, पलक शर्मा तथा मीनाक्षी बजाज में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। अंत में विभागाध्यक्ष डाॅ एहतेशाम अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:
Post a Comment