सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----
पुलिस ने पंचनामा भरकर  पीएम के लिए भेजा


सरधना (मेरठ) गुरुवार की देर रात रोहटा में हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।बताया गया कि मृतक रोहटा में किसी किसान के यहां मजदूरी पर काम करता था। 

जानकारी के मुताबिक मुकेश गांव बकरेल थाना महेशकूट जिला खगरिया बिहार रहने वाला था । गांव रोहटा निवासी भूपेंद्र सिंह के यहां गन्ने की मजदूरी करता था। बताया गया है कि गुरुवार की देर रात वह खेत से काम करके वापस साइकिल से गांव को लौट रहा था। जब वह रोहटा में मढी संपर्क मार्ग पर बैंक के पास पहुंचा,तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को शिनाख्त कराने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts