सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----                               

सरधना (मेरठ) आवासीय पट्टा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । सरधना थाना क्षेत्र के रतौली गांव निवासी बुजुर्ग जरीफ पुत्र ननवा ने थाने में तहरीर देकर नानू के पूर्व ग्राम प्रधान के पुत्र पर सरकारी आवासीय पट्टा दिलवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2010 में नानू की तत्कालीन ग्राम प्रधान के पुत्र ने दो दर्जन से अधिक लोगो को आवासीय पट्टे दिलवाने के नाम पर 80-80 हजार की रकम ली थी और गंगनहर किनारे सभी को जमीन भी नाप कर कब्जा करा दिया था। सरधना के तत्कालीन एसडीएम अमित कुमार भारतीय ने अवैध कब्जे की शिकायत पर सभी का कब्जा हटवा दिया था। आरोप है कि पूर्व ग्राम प्रधान के पुत्र ने ग्रामीणों को फर्जी कागजात तैयार कर दिए थे। अब पता चलने पर पीड़ित अपनी रकम वापस मांग रहे है तो आरोपित गाली गलौज करने के साथ मारपीट पर आमादा है। पीड़ित ने अपनी रकम वापस दिलवाने ओर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts