सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------

सरधना (मेरठ) थाना सरधना क्षेत्र के गांव सालावा से 20 दिन पूर्व लापता हुई युवती का अभी तक सुराग नहीं लग सका है। जिसकी तलाश में युवती के परिजन लगे हुए हैं । इस संबंध में युवती के भाई ने थाने में भी गुमशुदगी दर्ज करा रखी है और लगातार थाने के चक्कर काट रहा है । लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
जानकारी के अनुसार गांव सलावा निवासी मोहम्मद छोटे की 18 वर्षीय पुत्री रिहाना 21 नवंबर को उस समय अपने घर से गायब हो गई जब उसके परिजन घर से बाहर गए हुए थे। परिवार के लोगों ने आकर देखा तो रिहाना घर में नहीं थी। जिसके बाद रिहाना की आसपास में तलाश की गई संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद रिहाना के भाई रिजवान ने थाना सरधना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी । तभी से रिजवान व उसके परिवार के लोग रिहाना की तलाश में लगे हुए हैं । लगातार उसकी बरामदगी को लेकर थाने के चक्कर भी काट रहे हैं । लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts