लूट करनें वाले पॉच बदमाशो को पुलिस ने दबोचा, 20 मोबाईल बरामद
राह चलने वाले लोगों को बनाते थे निशाना
मेरठ। राहगीरों से मंहगे मोबाईल फोन लूटकर देश से बाहर भेजने वाले गिरोह को दबोचनें में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार है जबकि इनके तीन साथी फरार है। गिरोह लूटे गए मोबाईलों को मेरठ के दुकानदारों को बेच देता था और दुकानदार मोबाईल माफिया को मंहगी कीमत पर बेच देते थे। पुलिस ने 20 महंगे मोबाईल बरामद किए है।
पुलिस लाईन में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने मीडिया के समक्ष मोबाईल लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। उन्होने बताया कि गिरोह के सदस्य केवल महंगे मोबाईल फोनों को ही लूटते थे। गिरोह का नेटवर्क देश के अलग.अलग राज्यों में फैला है। इन राज्यों से महंगे मोबाईल लूट कर मेरठ के दुकानदारों को 5 से 10 हज़ार रूपये में बेच दिये जाते थे। इसके बाद शरद गोस्वामी अपने गुर्गो से सैटिंग कराते हुए इन मोबाईलो को मुंबई के रास्ते भारत से बाहर भेज देता था। पकड़े गए लुटेरों के नाम ईनाम , अरशद गद्दी निवासी फतेउल्लाह पुर, अनस मकबरा डिग्गी, मेहताब सुहैल गार्डन फातमा मस्जिद लिसाडीगेट व नाजिम शौकीन गार्डन है। जबकि उनके फरार साथियों के नाम शरद गोस्वामी निवासी माधव पुरम,महफूज निवासी खत्ता व इमरान निवासी मकबरा डिग्गी है। शरद गोस्वामी को पूरे गैंग का सरगना बताया जा रहा है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 20 महंगे मोबाईल फोन व एक स्पेंडर मोटर साईकिल बरामद की है।

No comments:
Post a Comment