.कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में किसी से गठबंधन नही करेगीए सभी सीटो पर अकेले चुनाव लड़ेगी

मेरठ। विधानसभा चुनावों की गर्माहट बढ़ती जा रही हैए सभी राजनीतिक दल अपने वोटरों को साधने के लिए जनसभाएं कर रहे है। कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता व सोनिया गांधी के सलाहकार आर्चाय प्रमोद कृष्णम  एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मेरठ पहुंचे और कांग्रेस की चुनावी तैयारियों पर मीडिया से गुफतगू की। 

 जनरल शाहनवाज़ खान की पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि के रूप मेें प्रमोद कृष्णम ने आने वाले विधानसभा चुनावो समेत अन्य मुद्दों पर कांग्रेस का पक्ष रखा। सबसे पहले उन्होने सीडीएस बिपिन रावत की शहादत पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धाजंलि दी। इसके बाद उन्होनें मौजूदा सरकार को मंहगाई.बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरा। उन्होनें कहा कि मौजूदा सरकार यूपी में सभी मुद्दों पर फेल साबित हुई है अब जनता बदलाव चाहती है। किसान बिल वापस लेने पर मोदी सरकार पर बोले कि सरकार ने आने वाले विधानसभा चुनावो में हार के डर से बिल वापस लिए है। इसे किसानों की बड़ी जीत के रूप में देखा जाना चाहिए। अगर केन्द्र सरकार किसान कानून वापस नही लेती तो उसे भारी नुकसान उठाना पड़ता। 

    सलमान खुर्शीद द्वारा अपनी किताब में हिंदूत्व की तुलना बोकोहरम व आईएसआईएस से करने पर बोल कि सलमान खुर्शीद एक देशभक्त नेता है। उनकी किताब में लिखे गए वाक्य को गलत नज़रिए से देखा जा रहा है इसे समझने की ज़रूरत है। अपने अभिभाषण में आर्चाय ने चंद शेर भी बोले। उन्होनें कहा कि खुश्क नदी में उतरे ही क्यों, जब उतरे तो डूबे ही क्यों कॉटों की तो फितरत है चुभने की, तुम कांटो से उलझे ही क्यूं। इस शेर के जरिए आर्चाय ने उन लोगो पर कटाक्ष किया जो बीजेपी में है लेकिन उसकी नीतियो से सहमत नही है। वही बीजेपी समर्थकों पर भी इस कहावत को सही साबित करते हुए कहा कि जिन्होनें बीजेपी को वोट देकर सरकार बनाने का मौका दिया यह उनके लिए समझने वाली बात है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस किसी से गठबंधन नहीं करेगी सभी 400 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस विधानसभा चुनावों में अधिक सीटे हासिल करेगी। जनता अब बदलाव चाहती है, ऐसे में उसके सामने कांग्रेस के अलावा कोई और विकल्प नही है। इस दौरान पूर्व विधायक हरेन्द्र अग्रवाल, डा. युुसुफ  कुरैशी सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, अदनान खान पोत्र जनरल शाहनवाज़ खान, मुनेन्द्र वाल्मिकि प्रदेश सचिव, मंजीत सिंह कोछड़ आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts