मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मंगलवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान मेरठ-हापुड़ रोड तथा मेरठ-दिल्ली रोड के बीच प्रस्तावित बाईपास को शीघ्र बनवाने की मांग उठाई। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही की जांच कराकर सम्बंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
लोकसभा में मंगलवार को शून्यकाल के दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि रेलवे के मुरादाबाद मण्डल के अन्तर्गत मेरठ-हापुड़ खण्ड पर समपार संख्या 52 जुर्रानपुर क्रॉसिंग, बिजली बम्बा बाईपास के स्थान पर एक फ्लाईओवर बना हुआ है जिसका शिलान्यास उप्र के मुख्यमंत्री द्वारा 12 नवम्बर 2011 को किया गया था। यह फ्लाईओवर मेरठ-हापुड़ रोड तथा मेरठ-दिल्ली रोड के बीच के प्रस्तावित बाईपास का अंग है। इस पुल को बनाने से पहले निश्चित ही रेलवे का मेरठ या उप्र के किसी प्राधिकरण या निर्माण एजेन्सी से नियमानुसार दोनों ओर की सड़क बनाने का भी अनुबन्ध हुआ होगा। रेलवे ने तो अपना कार्य तभी पूरा कर दिया, परन्तु उस अनुबन्ध के अनुसार दोनों ओर सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हुआ। परिणामस्वरूप पुल अधर में अटका हुआ दिखाई देता है, जिसके कारण बिजली बम्बा बाईपास पर प्राय जाम लगता रहता है तथा जनता को अत्यधिक कठिनाई होती है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि दोनों ओर की सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी आखिर किस की थी? विस्तृत कार्ययोजना के बिना यह पुल कैसे बन गया? सार्वजनिक धन के साथ की जाने वाली ऐसी लापरवाही अत्यंत चिंताजनक है। सांसद ने मेरठ-हापुड़ रोड तथा मेरठ-दिल्ली रोड के बीच प्रस्तावित बाईपास को शीघ्र बनवाने तथा इस कार्य में लापरवाही की जांच कराकर सम्बंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग उठाई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts