चौकी पर खड़े सभी डंफर के दो-दो बैटरी हेड लाइट और डीजल चोरी

- अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए एसडीएम मेरठ ने डंफर किए थे सीज
Meerut-कंकरखेड़ा की योगीपुरम पुलिस चौकी पर आए दिन विवादित घटनाएं सुनने में आती रहती है। दरअसल इस क्षेत्र में मेरठ का नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाला सबसे प्रसिद्ध क्षेत्र जवाहर नगर भी पड़ता है। इस चौकी पर तैनात सिपाही अधिकतर खेल करते रहते हैं। पूर्व में भी इस क्षेत्र में चौकी पर तैनात एक सिपाही की पिटाई का वीडियो भी वायरल हो चुका है। वह भी गोरखधंधे में खेल करता था। फिलहाल इस क्षेत्र में खनन चल रहा था। जिस पर एसडीएम मेरठ ने संज्ञान लेते हुए छ डंपर चीज कर दिए थे। अब  सभी डंफर के 2-2 बैटरी हेड लाइट और डीजल चोरी कर लिया गया है। इस मामले में जब पूछताछ शुरू हुई तो बताया गया चौकी इंचार्ज छुट्टी लेकर निकल गया है। डंफर मालिक का कहना है कि पुलिस की सुरक्षा में ही चोरी हो गई तो अन्य जगह सुरक्षित होने का कैसे विश्वास किया जा सकता है।
अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए 10 नवंबर को कंकरखेड़ा के रोहटा रोड सिंधावली गांव के पास मिट्टी से भरे हुए छह डंपर सीज किए गए थे। प्रशासनिक अधिकारी ने कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए डंफर पुलिस की सुरक्षा में योगीपुरम चौकी पर खड़े करा दिए थे। बताया गया बुलंदशहर निवासी रमेश, मलियाना निवासी अंकुर, जैनपुर निवासी राजेंद्र, मुरलीपुर निवासी मतलूब, खड़ौली गांव निवासी कलवा व बुलंदशहर निवासी सुभाष के छह डंफर 10 नवंबर को सीज हुए थे। इसके बाद 13 नवंबर को एक डंफर और एक जेसीबी मशीन भी सीज की गई थी। बुलंदशहर निवासी रमेश ने बताया कि सीज होने के बाद से सभी गाड़ी मालिक आरटीओ कार्यालय और कोर्ट के चक्कर काट रहे थे। दो दिन पूर्व ही रमेश की गाड़ी कोर्ट और आरटीओ कार्यालय से रिलीज कर दी गई। जब वह गाड़ी लेने के लिए योगीपुरम पुलिस चौकी पहुंचे तो देखा उनकी एक जेसीबी छोड़कर अन्य सभी गाड़ियों से 2-2 बैटरी हेड लाइट और डीजल चोरी कर लिया गया है। इनका कहना है कि जब पुलिस की सुरक्षा में सामान चोरी हो सकता है। तो अन्य स्थानों पर चोरी की घटनाएं पुलिस कैसे रोक सकती है। सभी गाड़ी पुलिस चौकी पर ही खड़ी थी। इसके बावजूद सामान चोरी करा दिया गया। उन्होंने इस संबंध में कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर से सामान दिलाने की मांग की है। वही बताया गया है कि जब इस घटना के बारे में गाड़ी मालिक ने विरोध किया तो चौकी इंचार्ज छुट्टी लेकर चला गया है।
योगीपुरम पुलिस चौकी की मिलीभगत से हुई है चोरी
गाड़ी मालिक का कहना है कि यह चोरी योगीपुरम पुलिस चौकी की मिलीभगत से ही हुई है। चौकी पर किसी की हिम्मत नहीं कि कोई अन्य व्यक्ति इतनी गाड़ियों की बैटरी और डीजल चोरी कर ले जाए। इस घटना में चौकी पर तैनात किसी पुलिसकर्मी का ही हाथ है। मजे की बात है कि क्योंकि पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद है उन्होंने इस मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। 
अधिकतर चर्चा में रहती है योगी पुरम चौकी
योगीपुरम चौकी अधिकतर सुर्खियों में रहती है। पहले भी इस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की वीडियो वायरल हो चुकी है। जिसमें वह युवक को पकड़ते हैं और उन पर मादक पदार्थों की पुड़िया लगाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। जिस पर एक सिपाही का पीटते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। इस चौकी क्षेत्र में मद्रासी बस्ती पड़ती है। जहां पर मादक पदार्थों की तस्करी होती है। अब योगीपुरम पुलिस चौकी से बैटरी और डीजल चोरी होने की वीडियो वायरल हो रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts