मवाना के नंगली ईशा गांव निवासी गजेंद्र कुमार के पास यूपी15 डीए-9297 नंबर की बाइक है। 26 नवंबर को बाइक का छह हजार रुपये का चालान हुआ। चालान का मैसेज देख गजेंद्र परेशान हो उठे क्योंकि जिस समय चालान काटा गया, गजेंद्र दुकान पर मौजूद थे। चालान की फोटो निकलवाई गई। इसमें एक अन्य युवक बाइक चलाता नजर आया। संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री अंकुर गुप्ता व अन्य लोग गजेंद्र के साथ एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव से मिलने पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:
Post a Comment