जानी- क्षेत्र के सिसौंला,रसुलपुर धौंलडी,जानी कंला,जानी खुर्द,सिवाल खास आदि गांवो में एक मॉह में हो चुकी दर्जनों गोकशी की घटनाएथाना पुलिस ने पुलिस अधिकारियों को गोकशी की घटना की जानकारी न देकर उनकी आखों में धूल झोंककर गावों मिले गोवंशों के अवशेषों को गडढा खोदकर दबा आरोपियों को बचाने का काम किया गया ।
जानी खुर्द बुधवार की रात्रि पेपला इदरीशपुर के जगंल में आधा दर्जन गोवंशों की हत्या कर आरोपी पुलिस के पुंचने से पहले ही मीट को गाडियों में डालकर फरार हो गये। थाना पुलिस ने मौके से एक बाईक व गोवंश के कटान के हथियार बरामद कर वहां से मिले गोवंशों के अवश्ोषो को गडढा खोदकर दबाया। थाना क्ष्ोत्र में गत एक मॉह में आधा दर्जन गांवों में हुई गोकशी में दर्जनों गोवशों की हत्याओं पर थाना पुलिस ने मिले गोवंशों के अवश्ोषों को गडढा खोदकर दबाकर अपराधीयों को बचा दिया गया। थाना क्ष्ोत्र में हो रही गोकशी की घटनाओं से हिन्दू दलों में रोष व्या है। पेपला गांव निवासी अमरसिंह पुत्र कनक सिंह गुरूवार की सुबहा करीब छह बजे ख्ोत पर पुंचे तो गन्ने के ख्ोत में खून पडा हुआ मिला। अमरसिंह ने गन्ने के ख्ोत में मिले खून का पीछा किया तो ख्ोत में गोवंशो के खून से लथपथ अवश्ोष मिले। अमरसिंह ने घटना की जानकारी परिजनो को दी तो बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर पुचें और खेत में करीब चार पांच गोवंश के अवश्ोष दिखाई दिये। ग्रामीणों ने देखा समीप के इब्राहीम पुत्र फखरू के ख्ोत से ी खून पडा हुआ हैं। ग्रामीण इब्राहीम के ख्ोत में पहुचें तो वहां ी चार गोवंशों के अवश्ोष दिखाई दिये। सूत्रों के अनुसार थाना पुलिस गोकशी की सूचना पर सुबह पांच बजे के करीब मौके पर पुंची थी। पुलिस को देख गोकश वहां से मीट को गाडियों में रकर फरार हो गये थ्ो,लेकिन जल्दबाजी में एक बाईक व कटान के औजार मौके पर रह गये। पुलिस ने मौके से एक बाईक,कटान के औजार व रस्सी तराजू आदि बरामद किये थ्ो। पुलिस ने मौके पर मिले गोवंशो के अवश्ोषों को गडढा खोदकर दबा दिया गया। पेपला में गोकशी की सूचना पर हिन्दू संगठनो में रोष व्या हो गया। मौके पर पुंचे ाजपा रोहटा मंडल अध्यक्ष बॉबी पेपला,अनूप सैनी,राहुल चौधरी,मनोज पाल,मिंटू गोस्वामी,सन्नी शर्मा आदि दर्जनों व्यकित मौके पर पुंचे और जानी पुलिस के खिलाफ जमकर नाबाजी कर घटना में मुकदमा दर्ज कर गोकशों के खिलाफ कडी कार्यवाही,गिरफ्तारी कर जेल भ्ोजने की मांग की हैं। वही इससे पूर्व धौलडी,सिवाल खास,जानी खुर्द,सिसौला आदि गांवो में ी बडे पैमाने पर गोकशी हुई लेकिन थाना पुलिस ने ख्ोत में मिले गोवंशो के अवश्ोषों को गडढा खोदकर दबा दिया गया। घटनाओं ने पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया न ही आरोपीयों की धरपकड की हैं। थाना क्ष्ोत्र में हो रही गोकशी के बाद कोई कार्यवाही न किये जाने से गोकशो व अपराधियों के होसलें बुलंद हैं। जानी क्ष्ोत्र के रसुलपुर धौलडी,सिवाल खास,जानी खुर्द,सिसोला आदि गांवों में लगातार गोकशी की घटनाए हो रही हैं लेकिन थाना पुलिस कार्यवाही के बजाए मौके से मिले गोवंशो को गडढा खोदकर सबूत मिटाकर आरोपियों को बचाने का काम कर रही है।

No comments:
Post a Comment