सरकारी जमीन भी नहीं छुड़वा पा रहा प्रशासन 

मुजफ्फनगर। माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार जनपद में पूरी तरह से फेल होती नजर आ रही है, ना तो अपराध ही कम हो रहे है और ना ही दंबगों और माफियाओं का आतंक। ऐसे ही एक मामले से हम आपको अवगत करा रहे है।

मामला ग्राम फलौदा थाना पुरकाजी से सामने आया है, यह मामला ना तो नया है और ना ही ताजा। ग्राम वासी विशेष त्यागी पुत्र सुखवीर सिंह ने बताया कि ग्राम फलौदा थाना पुरकाजी में खसरा नंबर 47 पर जमीन पर माफियाओं ने अवैध रुप से कब्जा कर रखा है उन्होंने बताया कि आरोपी रमेश चंद, महेश चंद, मृतक सुरेश चंद पुत्रगण भगीरथ ने काफी समय से अवैध कब्जा कर रखा है, उनके द्वारा पहली शिकायत 27.8.2021, दूसरी शिकायत 24.9.2021 तथा तीसरी शिकायत 22.10.2021 को की गई, लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली। यहां तक की जब इस संबंध में जिलाधिकारी के पोर्टल पर शिकायत की गई तो माफियाओं ने ग्राम प्रधान से भी झूठ बोलकर हस्ताक्षर करवा लिए और शिकायत का झूठा निस्तारण करवा दिया गया। 

ग्राम प्रधान ने बताया कि उक्त जमीन की ना तो डेल बंदी कराई गई ना ही अभी तक जमीन छुडवाई गई, मिलीभगत करके सरकारी जमीन से फसल भी कटवा दी गई। जबकि तहसील की टीम मौके पर गई थी तो 2700 मीटर जमीन फर्जी पाई गई थी। जिसमें जिलाधिकारी के आदेशानुसार टीम गठित की गई थी, जिसको आदेशित किया गया था कि समस्या का शीघ्र अतिशीघ्र समाधान कराए जाए लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ और मामला ज्यों का त्यों बना हुआ है। जिसमें मिलीभगत की बूं आ रही है। ग्रामवासियों द्वारा इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। 

सरकारी जमीन हीं नहीं छुड़वा पा रहा प्रशासन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अब माफियाओं की सरकार नहीं है। अब माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार है।लेकिन मुजफ्फरनगर जनपद में इस बयान की जमीनी हकीकत इसके एक दम विपरीत है। जनपद में प्रशासन इतना सुस्त है कि सरकारी जमीन ही छुड़वा पाने में नाकान साबित हो रहा है। ऐसे में गरीब और पीड़ितो की तो बात ही छोड़िए। सवाल यह है कि जब सख्त आदेशों के बावजूद भी इन माफियाओं पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, आखिर कब चलेगा माफियाओं की छाती पर बुलडोजर...कब संज्ञान लेंगे अधिकारी...कब मिलेगा पीडितों को न्याय

No comments:

Post a Comment

Popular Posts