सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------
सरधना (मेरठ) प्रदेश में साढ़े चार साल में चंहुमुखी विकास हुआ है। पिछली बार की जन विश्वास यात्रा में पूरे प्रदेश की सड़कों में गड्ढे थे। इस बार पूरे प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त  है। प्रदेश में पहले 12 मेडिकल कालेज थे, अब 31 मेडिकल कालेज है। 13 हजार सड़कों व ब्रिज का निर्माण हुआ है। बेहतर सड़क से सुरक्षा व व्यापार तथा रोजगार के अवसर मिलते हैं। उक्त उद्गार सरधना के रामलीला मैदान में पहुंचे मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि मोदी जी का सपना है देश के प्रत्येक परिवार को छत, बिजली, नल व गैस आदि मूलभूत सुविधाएं मिलें। इस सपने को भाजपा सरकार साकार कर रही है। उन्होंने सपा रालोद गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों के नाम पर कुछ लोगों ने जनता को परेशान करने का काम जरूर किया था जो लोग लंबे समय तक तीन कृषि कानून को लेकर सड़कों पर रहे। जनता सब जानती है कौन नाटक कर रहा है जनता 2022 के चुनाव में इन नाटक खोरों को फिर से सबक सिखाने का काम करेगी। 
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व मेरठ के प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खूब विकास कार्य हो रहे हैं। प्रदेश के बुलडोजर निर्माण कार्य करने के साथ-साथ माफियाराज को कुचलने का कार्य भी कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में बदमाश जेल में बंद हैं। बहन-बेटियां, माताएं और व्यापारी सुरक्षित हैं। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है। 350 सीट जीतकर पार्टी सरकार बनाएगी। 
 पंकज सिंह ने कहा क‍ि एक तरफ जहां केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर जरूतमंद को घर शौचालय और बिजली देने का काम कर रहे हैं वहीं विपक्ष के नेता जनता को केवल भटकाने के काम में जुटे हुए हैं। जिला अध्यक्ष विमल शर्मा ने कहा कि भाजपा जहां प्रदेश में 350 से अधिक सीटें जीतेगी वही मेरठ में भी भाजपा सभी सीटें जीतकर लोगों को गुमराह करने वाले दलों का सफाया कर देगी। संगीत सोम भारी भीड़ को देखकर बेहद खुश नजर आए उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्रवासी इस बार मुझे पिछली बार से भी अधिक मतों से जीत दिलाकर तीसरी वात विधानसभा में भेजने का काम करेंगे। सबका आशीर्वाद और प्यार मुझे लगातार मिल रहा है और मिलता रहेगा । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा व राहुल चौहान ने संयुक्त रूप से किया। जनसभा से पूर्व सरधना विधायक संगीत सोम व उनके समर्थकों ने उक्त नेताओं का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया रामलीला मैदान को खचाखच भरा देख उक्त नेता गण प्रफुल्लित मुद्रा में नजर आए और उन्होंने संगीत सोम को भारी मतों से  जीता कर तीसरी बार विधानसभा में भेजने की अपील की।
भाजपा की जन विश्वास यात्रा सरधना में शुक्रवार शाम लगभग 4:30 बजे पहुंची जहां पहले से ही हजारों की तादाद में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा के साथ जन विश्वास यात्रा का भव्य स्वागत किया । जन विश्वास यात्रा के दौरान कई दर्जन डीजे, ढोल नगाड़े, बैंड बाजे, शामिल रहे । हर्षोल्लास से भरे भाजपा कार्यकर्ता जन विश्वास यात्रा के रथ के आगे  भाजपा जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद संगीत सोम जिंदाबाद आदि के नारे लगाते हुए आतिशबाजी करते हुए आगे आगे चल रहे थे । इस अवसर पर सरधना मंडल अध्यक्ष राजीव जैन, वीरेंद्र चौधरी, विनोद जैन, प्रदीप अविरल पुलकित ललित गुप्ता, ऋषभ जैन, कुणाल जैन, अमरीश जैन, संजीव त्यागी, नवीन त्यागी, मनोज जैन, पंकज जैन नीरज जैन, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts