सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट ----                                    
सरधना(मेरठ)क्रिसमस डे की पूर्व पर केके पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रातः कालीन असेम्बली में स्कूल टीचर ओमदत्त शर्मा ने क्रिसमस डे मनाने के बारे में विस्तार पूर्वक बच्चों को जानकारी दी। इसके पश्चात स्कूल के मांटेसरी विभाग के छोटे-छोटे बच्चे सेंटा क्लॉज की ड्रेस में में आए तथा सभी ने जिंगल बैल जिंगल बैल गीत पर सामूहिक नृत्य किया। स्कूल की छात्राओं ने भी सेंटा क्लॉज की ड्रेस में गीत प्रस्तुत किया। स्कूल मैनेजर श्री सुशील कुमार, सचिव संजीव कुमार व प्रधानाचार्य विकास जयरथ ने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा की। सेंटा क्लॉज की ड्रेस में छात्र ने उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं के बीच टॉफी वितरित की। स्कूल प्रशासन की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चे को पुरस्कृत किया गया। स्कूल मैनेजर सुशील ने सभी को क्रिसमस डे की बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts