सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----- सरधना (मेरठ) सपा नेता अतुल प्रधान की नींद उड़ाने के लिए पूर्व विधायक चौधरी चंद्रवीर की पुत्री मनीषा अहलावत भी मैदान में उतर आई है। उन्होंने शुक्रवार को सरधना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाने के साथ नगर में भी जनसंपर्क अभियान चलाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्हें उम्मीद है कि सपा रालोद गठबंधन से उन्हें सरधना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। इसी के चलते उन्होंने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है। जहां उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिलता दिखाई पड़ रहा है। सरधना विधानसभा क्षेत्र से बसपा से विधायक रहे चौधरी चंद्रवीर सिंह की पुत्री मनीषा अहलावत सपा रालोद गठबंधन से सरधना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर टिकट हासिल करने की जद्दोजहद में लगी है । उन्हें उम्मीद है कि सरधना विधानसभा क्षेत्र से उन्हें हाई कमान मौका देगा। इसी के चलते उन्होंने सरधना में रालोद के वरिष्ठ नेता आगा एनुद्दीन शाह की कोठी पर पहुंचकर मुलाकात की जहां क्षेत्रवासियों ने मनीषा अहलावत का हौसला बढ़ाया और आश्वासन दिया कि यदि उनको चुनाव लड़ने का अवसर मिलता है तो उन्हें तन मन धन से सपोर्ट किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने नगर से नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके सिराजुद्दीन मालिक से भी मुलाकात की यहां भी मलिक बिरादरी में उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसी के साथ उन्होंने घोसी बिरादरी में मजबूत पकड़ रखने वाले हाजी याकूब गुर्जर व हाजी अयूब गुर्जर के यहां भी पहुंचकर अपने मन की बात की और उनका सपोर्ट मांगा । जिस पर हाजी याकूब हाजी अय्यूब व बिरादरी से जुड़े काफी लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया और टिकट मिलने पर फुल सपोर्ट देने की बात कही । नगर में भारी भरकम समर्थन मिलने से मनीषा अहलावत प्रफुल्लित मुद्रा में नजर आई । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मुझे सरधना वासियों से प्यार मिला है। उससे मेरा हौसला बढ़ा है। मुझे उम्मीद है कि आगे भी इसी प्रकार का प्यार मिलता रहेगा। मौका मिलने पर क्षेत्र का बिना किसी भेदभाव के चहुमुखी विकास कराया जाएगा । इसी के साथ भाईचरे को पलीता लगाने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भाईचारे को मजबूत किया जाएगा । इस अवसर पर रामवीर प्रधान, सतपाल, मोंटू, हरबीर चौधरी, मुदस्सिर राणा, मेराज कुरेशी, अशरफ खान, मुख्तार खान, मशकूर खान, मतलूब खान, नईम प्रधान, फहीमुद्दीन, मुंसी शफीकुद्दीन अंसारी, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment