सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----


सरधना (मेरठ) सरधना रोड स्थित महावीर इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को क्रिसमस पर्व का धूमधाम से आयोजन किया गया ।  इस अवसर पर विभिन कक्षाओं के छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो में बढ़चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चो ने केरोल गीत गाकर की तथा छोटे बच्चो ने नृत्य करके प्रांगण को एकाएक भावविभोर कर दिया। क्रिसमस पर्व के अवसर पर बच्चो ने फ़ूड स्टालए मेहँदी स्टाल तथा गेम स्टाल लगाकर खूब आनंद उठाया। इसके अलावा बच्चो के लिए दौड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस उपलक्ष में चेयरपर्सन ग्लोबल सोशल कनेक्ट ऋचा सिंह जी विध्यालय में पधारी तथा विधालय की और से गरीब बच्चो को किताबे, कपडे तथा स्टेशनरी का सामान दान दिया गया।
इसके बाद उपप्रधानाचार्य गरिमा सिंह ने सन्देश दिया और बच्चों से आग्रह किया की अपने माता-पिता गुरुजन एवम बड़ो को सम्मान दे और आपस में प्रेम सदभाव बनाये रखे।
यीशु मसीह की जन्मगाथा पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी और नृत्य नाटिका की समाप्ति पर सांताक्लॉस का आगमन हुआ। सांताक्लॉस का बच्चो ने खूब आनंद के साथ स्वागत किया और सांताक्लॉस ने बच्चों को उपहार वितरित किये गए।
कार्यक्रम का समापन कर स्कूल निदेशक तेजस्व भारद्वाज ने बच्चों के कार्यो की सराहना की तथा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्सावर्धन किया साथ ही बच्चों समेत समस्त स्टाफ को क्रिसमस पर्व की बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts