सरधना (मेरठ) युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने किनोनी मिल द्वारा किसानों के बकाया भुगतान न होने को लेकर कैथवाडी गाँव मे एक पंचायत की।
युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 14 दिन में गन्ने का मय ब्याज भुगतान का वादा किया था। उन्होंने कहा की ये सब वादे जुमले साबित हुए। प्रदेश में सभी मिलो में सबसे ज्यादा बकाया किनोनी मिल पर है। किनोनी मिल का पिछले पेराई सत्र का बकाया अभी तक नही हुआ। युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने कहा कि आज किसान के पास न तो दवाई के पैसे है और न बच्चो की पढ़ाई के। जिस कारण किसान को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
संजय चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते मिल द्वारा किसानों का बकाया भुगतान न किया गया तो युवा रालोद गन्ना भवन पर धरना प्रदर्शन करेगा।
इस मौके पर मनीष मलिक युवा क्षेत्रीय महासचिव, विपिन कैथवाडी जिला सचिव, साजिद, भूरा, इसराइल, आसिफ, सिफा, मीनू, नवाब, धीरज त्यागी, नीरज, समीर, आबिद, कुक्की, तासीन, पंकज त्यागी, बाटली त्यागी, इमरान, शहीद, कालू आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts