लखनऊ। सीएम योगी ने पीएम मोदी का अभिवादन करते हुए कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश आजादी के बाद से उपेक्षित था। आज पीएम मोदी ने विकास का सपना सरकार किया। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने विकास की दृष्टि से पिछड़े पूर्वी यूपी को तमाम सौगात दी हैं। 40 साल से सरयू नहर सिंचाई परियोजना अधूरी पड़ी थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेन्द्र मोदी को अटल जी का सपना साकार करने के लिए धन्यवाद का सिलसिलेवार ट्वीट किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में घाघरा नदी को सरयू से, सरयू नदी को राप्ती से, राप्ती नदी को बाणगंगा से और बाणगंगा नदी को रोहिणी नदी से जोड़ते हुए सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना तैयार की गयी है। यह परियोजना श्रद्धेय अटल जी के नदी जोड़ो अभियान के स्वप्न को साकार कर रही है।

No comments:
Post a Comment