सरधना (मेरठ) सरूरपुर खुर्द से डाकघर पर आधार कार्ड के नाम पर जमकर लूट मचाई जा रही है।अफसरों की आंखों में धूल झोंक कर और यूआईडीआई के तमाम-नियम कायदों को ताक पर रखकर यहां आधार कार्ड की आड में लोगों से जमकर लूट मचाई जा रही है। इस मामले को लेकर गोट का गांव के एक युवक ने डाक अफसरों से लेकर मुख्यमंत्री तक से लिखित शिकायत करते हुए इस गोरखधंधे पर रोक लगाने की मांग की है। आधार कार्ड बनाने के नाम पर सरूरपुर खुर्द स्थित डाक घर पर यहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा खुलेआम लूट मचाई जा रही है। गांव गोटका निवासी योगेंद्र पवार पुत्र अनूप सिंह ने प्रवर डाक अधीक्षक प्रखंड मेरठ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व यूआईडीआई के अफसरों को लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि सरूरपुर स्थित डाकघर पर आधार कार्ड बनाने के लिए 300 से लेकर 500 तक लोगों से वसूले जा रहे हैं। शिकायतें पत्र में कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि भोली-भाली जनता को यहां के कर्मचारी अफसरों की मिलीभगत से शोषण करके अवैध वसूली कर रहे हैं।शिकायतकर्ता का कहना है कि उप डाकपाल सरूरपुर खुर्द की क्षत्र छाया में यह अवैध गोरखधंधा चल रहा है। पीड़ित ने शिकायत करते हुए बताया कि यहां आधार कार्ड बनाने के नाम पर बाहरी लोगों का इंटरफेयर है और आधार ऑपरेटर भी सरकारी कार्यालय होने के बावजूद प्राइवेट रूप से नियुक्त किया हुआ है। जिससे विभाग की तमाम गोपनीयता भंग की जा रही हैं। शिकायतकर्ता का यह भी कहना कि आधार कार्ड के नाम पर सुबह 7 बजे डाकखाना खुल जाता है जो देर रात तक भी आधार कार्ड की उगाही के चल तक खुला रहता है। जिससे यहां कैश लूट की भी वारदात भी हो सकती है। इसे लेकर पीड़ित शिकायतकर्ता ने संचार मंत्री मुख्यमंत्री व यूआईडीआई के अफसरों से लिखित शिकायत करते हुए इस गोरखधंधे पर तुरंत रोक लगाने की मांग करते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की सख्त मांग की है। उधर इस संबंध में सरूरपुर खुर्द डाकघर की उप डाकपाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
No comments:
Post a Comment