सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) बुधवार को कालन्द चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स  विद्यालय में स्पोटर्स एकेडमी का उद्‌घाटन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसके लिये विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोगों व ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्थागत गीत के साथ हुई। इसके बाद छात्र छात्राओं ने एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जिससे सबका मन मोह लिया। इसके बाद सभी अतिथिगणों को शॉल व मोमेन्टो देकर उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरधना व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जैन, सरधना बार एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, आग़ा मोहम्मद अली शाह, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, शाहवेज अंसारी, बाल रोग विशेषज्ञ डा. महेश सोम, भामोरी ग्राम प्रधान दिनेश सोम, अनिल पुंडीर जीत, झिटकरी प्रधान, संत सिंह, सहंसर पाल सिरोही,आदि मौजूद रहे। जिन्होंने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के द्वारा स्पोर्ट एकेडमी की शुरुआत करने को लेकर प्रशंसा की। विद्यालय को उचाइयों पर पहुँचने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रबंधक डायरेक्टर ठाकुर प्रीतीश कुमार सिंह, प्रबंधक डायरेक्टर शाल्विक जैन, चेयरमैन विशाल जैन, श्रीमति विनिता जैन (डायरेक्टर)  प्रधानाचार्या अल्का शर्मा ने स्पोटर्स ऐकेडमी के उद्‌घाटन पर अपने विचारों द्वारा सभी विधार्थियों को ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा दी व ढेर सारी बधाइयाँ दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts