सरूरपुर
: पुलिस चेक पोस्ट के पास से दिन निकलते ही हुई लाइव चोरी के बाद खुद पीड़ित नहीं चोरों का पीछा करते हुए माल बरामद कर लिया।जबकि पुलिस ने किरकिरी से बचने के लिए ना तो रिपोर्ट दर्ज की और ना ही  चोरों का पता निकालने के बाद कोई कार्यवाही की से लेकर पुलिस कटघरे में खड़ी हो रही है। 
दरअसल भूनी पुलिस चेक पोस्ट के पास गांव चांदना निवासी ज्ञान सिंह ने फलों की दुकान कर रखी है। पीड़ित ज्ञान सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे पुलिस चेक पोस्ट के पास उसकी दुकान के बाहर दो ठेली खड़ी हुई थी। जिन्हें कुछ लोग चुरा कर ले गए। इस मामले का पता पीड़ित को उस वक्त चला जब वह दुकान पर पहुंचा। जिसके बाद उसने जांच पड़ताल की तो पता लगा कि उसकी ठेली को कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार चोर हर्रा की ओर ले गए हैं। जिसके बाद पीड़ित किसी तरह से पूछताछ करता हुआ कस्बा हर्रा पहुंचा जहां पता लगा कि पांचली संपर्क मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली से दो ठेली को यहीं उतारा गया था। यहां पीड़ित ने काफी पूछताछ की। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा बाद में मेन रोड स्थित एक कबाड़ी के यहां पीड़ित को किसी तरह सूचना मिली। जहां वह पहुंचा तो दोनों चोरी की गई ठेली उसके यहां खड़ी हुई थी। इसे लेकर पीड़ित ने पहचान करते हुए पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पीड़ित ने खुद ही माल बरामद कर कबाड़ी से अपनी ठेली वापस ले ली l। हालांकि इस पूरे प्रकरण में पुलिस की शुरू से ही किरकिरी हुई। जिससे बचने के लिए पुलिस ने कोई इंटरफेयर नहीं किया और ना ही पीड़ित की कोई मदद की। जबकि पुलिस ने इस लाइव चोरी में  सीसीटीवी की फुटेज मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कबाड़ी व चोरों का पता लगाने तक की कोशिश नहीं की। इसे लेकर पीड़ित में पुलिस के प्रति रोष बना हुआ है,वहीं दूसरी ओर पुलिस चेक पोस्ट के बराबर में हुई इस लाइव चोरी के बाद से पुलिस खुद सवालिया घेरे में खड़ी हो गई है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts