सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने से शहीद हुए जवानों को मैनापूठी गांव में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।
 संजय चौधरी ने  बताया  कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जब यह हादसा हुआ, उस दौरान सीडीएस विपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी और सेना के अन्य अधिकारी भी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे। सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे। खबर मिलने तक बिपिन रावत सहित 11 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं ।
युवा रलोद नेता संजय चौधरी ने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है और उनकी बहादुरी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने कहा कि देश के सशस्त्र बलों ने बार-बार साबित किया है कि वे ‘हमारी मातृभूमि’ की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। उन्होंने शहीदों के लिए कहा कि जान की नहीं, जहान की फ़िक्र करते है। परिवार की, गांव की, देश की शान है- ऐसा मेरे देश के जवान है। संजय चौधरी ने हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को नमन किया। उन्होंने कहा देश आपका ऋणी है।'
इस मौके पर शहज़ाद चौहान, शाहरुख, फारुख, गुलफाम मास्टर,  हामिद खा,  अलीहसन खा, सकील खान, विनेश आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts