एटा। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। घटनाओं के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों का कब्जे में करने के पश्चात पोस्टमार्टम कराया है।
घटनाक्रम के अनुसार सकीट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कर्मपुर के समीप इसी थाना क्षेत्र के ग्राम इशारा परिश्चमी निवासी 26 वर्षीय राघवेन्द्र उर्फ लालू पुत्र बसंत सिंह और गांव का ही निवासी 16 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र किशनवीर सिंह, रोहित पुत्र जसवीर सिंह लघुशंका कर रहे थे। मंगलवार की देर रात ट्रक ने टक्क्र मार दी। हादसे में राघवेन्द्र को डाक्टर ने मृत घोषित का दिया, जबकि अंकित और रोहित को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।
हादसे की दूसरी घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारहरा रोड स्थित पीएसी के समीप की है। बताया गया है कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नगला पुढियार निवासी कुॅवरपाल सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सोनू बुधवार को मोटरसाईकिल से जा रहा था तभी ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts