मेरठ। जिले में स्वास्थ्य सेवाएं आज बुधवार से प्रभावित हो सकती है। क्योंकि एनएचएम समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया। उप्र एनएचएम संविदा संघ के आह्वान पर नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दावा कर रहे है कि कर्मियों से बातचीत हो रही है और हड़ताल नहीं होने दी जाएगी। उप्र एनएचएम संविदा संघ के आह्वान पर आज बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को लेकर जिले के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें सभी ने फैसला लिया कि नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को पूरा कराने के लिए वह कई बार सरकार से मांग कर चुके है। इसके बावजूद हर बार उनको आश्वासन दिया जाता है, लेकिन मांग पूरी नहीं की जा रही है। इसलिए ही बुधवार से हड़ताल करने का फैसला लिया गया। एनएचएम में कार्यरत डाक्टर, स्टाफ नर्स, एलटी, डिस्ट्रीक प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट के कर्मी, नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज में कार्यरत कर्मी, जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में कार्यरत कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया। धरने पर बैठे शिल्पी ने बताया कि जिले में करीब 500 कर्मी है,जो हड़ताल पर जाएंगे। बैठक के बाद एनएचएम कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उधर, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन का कहना है कि उनके पास अभी तक एनएचएम कर्मियों की तरफ से इसकी सूचना नहीं दी गई है। हालांकि इसको लेकर बात चल रही है और यहां कर्मी हड़ताल पर नहीं जाएंगे।
No comments:
Post a Comment