अशिष्ट भाषा बोलने और अधिवक्ताओं को अपमानित करने का आरोप
एटा। बुधवार को एकत्रित हुए अधिवक्ताओं ने कचहरी चौराहा पर जनपद न्यायाधीश संदीप जैन का सांकेतिक रूप में पुतला दहन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।
बार एसोसिएशन के महासचिव राकेश यादव ने बताया कि हमारे यहां जनपद न्यायाधीश संदीप जैन आए हैं, जोकि आए दिन न्यायिक कार्य के दौरान डायस्क पर बैठककर अमर्यादित आचरण करते हुए अधिवक्ताओं को अशिष्ट भाष बोलकर अपमानित करते हैं।
मंगलवार को जिला जज को सदन में बुलाया गया, लेकिन वे अपनी हठधर्मिता पर कायम रहे। उन्हें काफी समझाया गया, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। इन सभी बातों को लेकर ही बुधवार को सांकेतिक रूप में जनपद न्यायाधीश का पुतला दहन किया गया है।
सतयेन्द्रपाल सिंह चौहान एडवोकेट अध्यक्ष, राकेश यादव एडवोकेट महासचिव, प्रशांत यादव एडवोकेट, नीरज गुप्ता एडवोकेट, अशोक शिकरवार एडवोकेट, नरीज यादव एडवोकेट, बृजेन्द्र कुमार सिंह एडवोकेट आदि अधिवक्ता शामिल थे।

No comments:
Post a Comment